How to be a real and true friend in hindi (अच्छा दोस्त कौन होता है) दोस्तों, हर कोई चाहता है की, हमारे जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिस से हम सब कुछ शेयर कर सके। जिस से हम कोई भी बात जो हम किसी को भी नहीं कह सकते है वो सारी बाते उसको बता सके। कोई ऐसा जो निस्वार्थ हमारे साथ जुड़ा हो, और हमारी हर समस्या में वो हमारे साथ ही रहे। दोस्तों, ऐसे व्यक्ति को हम friend (एक अच्छा और सच्चा दोस्त) कहते है। हमारी एक मान्यता हो गई है की friend कोई हमारा हमउम्र या school या colleges में सेही हो सकते है। कोई हमे घर का सदस्य या सागा सम्बन्धी हमारे friend नहीं हो सकते।ये मान्यता बिलकुल ही गलत है। मित्र का मतलब होता है वो व्यक्ति जो बिना किसी स्वार्थ के हर पल हमारा साथ दे। एक इसा व्यक्ति होता है जो, चाहे पूरी दुनिया हमारे विरुद्ध हो जाये भगवान तक हमारे विरुद्ध हो जाये, मगर वो आके कहे की मै तेरे साथ हु। वह आपका साथ पूरी सीदत से निभाए। और वो व्यक्ति कोई भी हो सकता है। आपके माता पिता, भाई-बहन या कोई आपसे भी छोटी उम्र का व्य...