सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

polish your skills in hindi

 

polish your skills,good blog,Change Your Future By Changing Your Attitude,be yourself,entertainment,facebook,polish your skills,A hindi blogs about success stories.,bgoodblogs,How to become successful?,successful kaise bane


एक बार एक शिष्य अपने गुरु से एक प्रश्न पूछता है, 'हे गुरुजी हमारे जीवन की कीमत क्या है?' गुरु जी थोड़ा सा मुस्कुराए और उसने एक लाल पत्थर उसको दिया और कहा कि यह बाजार में जाकर उसकी सही कीमत क्या है यह पता करो और याद रखना उसको बेचना नहीं है पर उसको सही कीमत क्या है वही पता करना है। वह शिष्य बाजार गया। सबसे पहले उसने एक फल वाले को देखा और उसको वह लाल पत्थर बताया और ‘पूछा इसकी कीमत क्या है?’ उसने पत्थर को देखा और कहा कि ‘पत्थर की तो मैं क्या कीमत दू? पर यदि तुम लाये हो तो मैं दो तीन फल दे दूंगा।‘ शिष्य ने पत्थर वापस लिया फिर वह सब्जी वाले के पास गया। सब्जी वाले ने पत्थर को देखा और कहा, ‘इसकी कोई कीमत नहीं है। यदि तुम लाए हो तो मैं तुम्हें 1 किलो आलू दे देता हूॉ’ फिर वह सुनार के पास जाता है। और सुनार से पूछता है, 'इसकी कीमत क्या है?' सुनारने पत्थर को देखा और थोड़ी देर बाद उसने कहा कि, 'मैं उसके तुम्हे 15 लाख रुपया देता हूं।' यह सुनकर वह बहुत आश्चर्यचकित रह गया और उसने कहा, 'ठीक है मैं बाद में आऊंगा' कहके वह चला गया। क्योंकि गुरु जी ने कहा था कि उसको बेचना नहीं है। और अंत मे वह जौहरी के पास गया जौहरी से पूछा कि, 'इसकी कीमत क्या है?' जौहरी ने पत्थर देखा और उससे पूछा कि, 'यह तुम्हे कहां से मिला है?' शिष्य ने अब सारी बात बताइ तब जौहरी ने कहा "इसकी तो कोई कीमत है ही नहीं यह तो अनमोल हीरा है। और इस हीरे की कीमत पूरी दुनीया की दौलत भी चुका दो फिर भी इसकी कीमत नहीं निकाल पाओगे। यह तो अनमोल है अनमोल।" यह सुनकर शिष्य को बड़ा ही आश्चर्य हुआ और वह अपने गुरु के पास गया।



  गुरु ने शिष्य को आता हुआ देखा और पूछा की, 'पता कर आए उसकी कीमत?' शिष्य ने सारी बात बताई और पूछा, 'गुरु जी मेरे प्रश्न का उतर इसमे कहा है?' तब गुरुजी ने कहा, 'जिस तरह तुमने किसी सब्जी वाले से पुछा और उसने उसकी कीमत बताइए, फल वाले ने उसकी कीमत बताइए , उसी तरह से जब तुम किसी को अपने जीवन की कीमत पूछोगे तो उसको नॉलेज होगा या जो उसको पता होगा उसकी वही कीमत बता पाएगा किंतु तुम्हारे जीवन की कोई सही कीमत कभी नहीं बता पाएगा। इसलिए अपने जीवन को दूसरों के हाथ में मत दो। तुम अभी एक पत्थर हो। अब तुम्हें अपनी कीमत खुद करनी है। क्या तुम्हें दो-तीन फल में बिकना है? या 1 किलो आलू में बिकना है? या 1500000 में बिकना है? या फिर अनमोल बनना है? यह तुम पर है। तुम किसी और को अपने जीवन की डोर मत सोपो क्योंकि कोई भी तुम्हारे जीवन की सही कीमत नहीं बता पाएगा। उसके लिए तुम्हें ही मेहनत करनी होगी और तुम्हें ही उसकी असली कीमत पता लगानी पड़ेगी। अपने जौहरी तुम खुद बनो 

हमारा भी कुछ उस शिष्य के जैसा ही है। हमें अपने जीवन की सही कीमत नहीं पता है हम इधर उधर सब से पूछते हैं, और जिसकी जितनी औकात होती है हमें इतनी कीमत बताते हैं। और हम पूरी जिंदगी उसी पर विश्वास करते हैं, उसी की बात मान कर बैठ जाते हैं, और हमारा अनमोल जीवन ऐसे ही गवा देते हैं, दूसरों की बातों पर विश्वास मत करो। दूसरे कभी भी तुम्हारे अधिक कीमत नहीं बता पाएंगे। उठो अब तुम्हारे अंदर क्या है वह खोजो। भगवान ने हर किसी को कुछ ना कुछ प्रतिभा दि है। उसको खोजना है, उसको तराशो। फिर देखो तुम्हें सफलता के शिखर को छूने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए अपने जौहरी खुद बनाे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai / रिश्ता किसे कहते हैं ?

  रिश्ता किसे कहते हैं ?/rishta kise kahate hain. rishte ehsas ke hote hain दोस्तों, आज कल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम दिव्या भटनागर बहुत चर्चा में है। उसकी मौत तो covid 19 के कारन हुई है।  लेकिन उसके परिवार और friends के द्वारा उसके पति पर उनकी मौत का इल्जाम लगाया जा रहा है। ( हम यहाँ किसी पर भी आरोप नहीं लगाते, ये एक जांच का विषय है। )  ऐसा ही कुछ सुंशांत सिंह राजपूत के मौत के वक्त भी हुआ था। उनके मृत्यु के बाद उनके परिवार और friends ने भी ऐसे ही किसी पर आरोप लगाया था। उनकी मौत का जिम्मेदार माना था।  इनकी स्टोरी सच है या क्या जूठ ये हम नहीं जानते, न ही हम उसके बारे में कोई discussion करेंगे।  मगर ये सुनने के बाद एक विचार मेरे मन में ये सवाल उठा की ये हो-हल्ला उनकी मौत के बाद ही क्यू ? उनसे पहले क्यों नहीं? अब ऐसा तो नहीं हो सकता की उनके रिश्तेदारों को इस चीज़ के बारे में बिलकुल पता ही न हो?  ये बात केवल दिव्या भटनागर या सुशांत सिंह राजपूत की ही नहीं है। ये दोनों की story तो इसलिए चर्चा में है, क्योकि ये दोनों काफ़ी successful हस्तिया थी।  मगर हमने अपने आसपास और समाज में भी ऐ

True success in life (जिस थाली में खाना उसी में छेद करना )

m   जिस थाली में खाना उसी में छेद करना  सं सद से ले के हर गली चौराहे पर ये मुहावरा बड़ा प्रचलित हो रहा है। जिसका कारण है हमारे लीजेंड जया बच्चनजी। (मैं यहाँ किसी का समर्थन या असमर्थन नहीं करती ) संसद में उनका बयांन सुनने और न्यूज़ चैनल में डिबेट सुनने के बाद मैं यही सोचती रही की, अगर इस प्रचलित मुहावरे लोकोक्तियों  का असली मतलब निकलना हो तो क्या निकाल सकते है?   इसका सिंपल सा अर्थ होता है की जिसके कारण आप success हुए है उसको बदनाम करना। मगर अब सोच ने की बात ये है की जीस संस्था या  इंडस्ट्रीज़  के द्वारा आप सफल हुए हो। जिसके कारन आपकी एक success images बानी हो। उसको कोई नुकसान पहुंचाए उस समय गलत को गलत कहे ना थालीमें छेद करना होगा या चुप चाप उस संस्था को या उस  इंडस्ट्रीज़  को बर्बाद होता देखना थाली में छेद करना होगा? क्योकि अगर देखा जाये तो दोनों को ही थाली में छेद करना ही कहेंगे।  तो क्या करे? उसको एक बहुत ही सिंपल way मैं अगर समजे तो मान लीजिये आपका एक भरा पूरा परिवार है। उसमे एक भाई दूसरे भाई का बुरा करता है, मगर जो भाई दूसरे का बुरा करता है ऊसके आपके साथ सम्बन्थ बहुत ही अच्छे है और ज

5 Tips Life me Khush Kaise Rahe In Hindi

   life me khush rehne ke tarike/ happy life tips in hindi दोस्तों, जब से ये दुनिया बनी है तब से आदमी की एक ही इच्छा रही है के वे अपने जीवन में हमेश खुश रहे। चाहे वो पाषाण युग हो या आजका 21st century हो। हमारा हर अविष्कार इसी सोच से जन्मा है। चमच्च से ले कर रॉकेट तक हमने इसीलिए बनाये है ताकि हम अपने जीवन में खुश रहे।  आज 21st century में तो हमारे जीवन को आसान और खुश रखने के लिए  gadgets की तो मानो बाढ़ सी आ गयी है। चाहे घर का काम हो या ऑफिस का चुटकि बजा कर हो जाता है। घर बैठे मिलो दूर अपने अपनों से न केवल बात कर सकते है मगर उसको देख भी सकते है।  आज internet ने अपना साम्राज्य इस कदर फैलाया है की, दुनिया के किसी भी कोने में क्या हो रहा है वो आप दुनिया के किसी भी कोने में बेठ कर देख सकते है। आज से पहले इतनी सुविधा कभी पहले नहीं थी। हर बात में आज का युग advance है।  शायद ही ऐसा कोई मोर्चा हो जहा पर हम ने तरक्की न करी हो। पर अब सवाल ये उठता है की इतनी तरक्की करने के बाद क्या हमने वो हासिल किया है जिसके लिए हमने इतनी तरक्की करी है? आज हमारे पास सबसे बढ़िया गाड़ी है, घर है, कपडे है, घडी है, जुते