एक बार एक फेरारी कार पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गई। वह जो लड़का पेट्रोल डाल रहा था वह उस कार को एकटक निहार रहा था। यह देखकर कार के मालिक ने कटाक्ष मारते हुए कहा कि, 'क्या तुम यह सोच रहे हो कि 1 दिन तुम्हारे पास भी ऐसी कार होगी?' और बहुत जोर जोर से हंसने लगा। यह सुनकर उस लड़के ने कहा कि, 'मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि 1 दिन में ऐसी कार का मालिक होगा, लेकिन मैं यह सोच रहा हूं कि यह जिस से चल रही है उसका में मालिक होगा, यानी कि 1 दिन मैं पेट्रोलियम का किंग कहलाऊंगा। यह सुनकर कार वाला जोर जोर से हंसने लगा और वह चला गया। और कुछ सालों के पश्चात वह लड़का सच में पेट्रोलियम का किंग कहलाने लगा। और वह लड़का और कोई नहीं था लेकिन धीरूभाई अंबानी थे। उन्होंने रिलायंस की स्थापना की। रिलायंस के बारे में और धीरूभाई अंबानी के बारे में ज्यादा कहने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हर कोई जानता है कि वह कौन है। दोस्तों यदि हम धीरूभाई अंबानी की जगह होते तो हम क्या करते? उस समय हम शर्मिंदा हो जाते और कार तो क्या कार वाले को भी आंख में आंख मिला कर नहीं देख पाते। लेकिन धीरूभाई अंबानी का व्य...