अपने डर पर विजय पाओ। "डर के आगे जित है।" दोस्तो, ये वाकय हम रोज दसियो बार सुनते है, देखते है। जी, हाँ दोस्तों ये mountain due की ऐड. का है। अभी आप सोचते होंगे की मैंने ये sentence को क्यों चुना? जवाब है की इसी एक sentence में success का पूरा formula है। दोस्तों, एक आम इंसान और एक success इंसान में फर्क क्या होता है? talent, hard work, big dreamer, focus ये सारे गुण तो है ही, मगर एक और गुण है जिसके बगैर कोई भी जी हाँ, कोई भी सफल नहीं हो सकता और वो है, उन्होंने अपनी डर पर जित पाना। दोस्तों, मेरा मानना है की हम सब के जीवन में एक ऐसा समय हमेंशा आता है जब हामरा सामना हमारे डर से जरूर होता है। इस समय अगर हम ने अपने डर का डट कर सामना कर विजय पायी तो हमारी पूरी लाइफ चेंज हो सकती है हर इंसान का अपना एक डर होता है। जिस ने वो डर पार कर लिया सफलता उसके कदम चूमती है। मगर वो हर कोई नहीं पार कर सकता और इसीलिए हर कोई सफल नहीं हो सकता। ...